धार – धार जिले के कुक्षी नगर मे सोमवार की रात्री के 8 बजे के दरमियान युवा व्यवसायी की कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि होने की खबर सोशल मिडिया के माध्यम से नगर में फैल गई जिसके बाद प्रशासन अलर्ट होकर रहवासी के एमजी रोड़ मार्ग को सील कर नगर मुनादी कर लोगों अवगत कराते हुए संबंधित या परिवार के सम्पर्क आये हुए लोगों को सचेत करते हुए प्रसाशन को अवगत किए जाने की अपील की। पूर्व में नगर में दो लोग कोरोना पॉजिटिव पाये गये थे जिमसें एक की मौत हो गई थी।मौके पर एसडीएम बीएस कनेश, तहसीलदार सुनील कुमार डावर, थाना प्रभारी कमल सिंह पवार, मुख्य नगरपालिका अधिकारी रविंद्र बोरदे मौजूद थे।
सात अन्य आइसोलेटेड लोगो की रिपोर्ट पखवाड़ा बीत जाने के बाद भी अब तक नही आयी जिनमें कोरोना संक्रमण से मौत हुई युवक के माता व बहन भी शामिल है। प्रशासन ने देर रात नगर मे कर्फ्यू की घोषणा की। वहीं प्रशासन ने कोरोना पॉजिटिव के परिवार सहित 10 लोगों को कुक्षी के जैन तीर्थ स्थित धर्मशाला में क्वॉरेंटाइन कराया है वही कल प्रशासन द्वारा मरीज के संपर्क में रहे लोगों को भी कोरोनटाइन करा सकता है वही प्रशासन के कर्फ्यू के आदेश के बाद कुक्षी शहर को लेकर काफी सख्त रहेगा कर्फ्यू के दौरान लाक डाउन का पालन नहीं करने वालो पर प्रशासन कार्यवाही करेगा प्रशासन द्वारा लगातार शहरवासियों से लाक डाउन का सत प्रतिशत पालन करने की अपील की है ।
रिपोर्टर – नवीन मेहर धार ।