बड़वानी – जिले के अंजड़ के वार्ड नम्बर 1 में सोमवार को करंट की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई। मिली जानकारी के मुताबिक सोमवार सुबह करीब 5 ओमप्रकाश अपने घर के बाहर पानी की मोटर चालू करने गया था, इस दौरान करंट की चपेट में आने से उसकी मौत हो गई। घटना के बाद परिजन उसे तत्काल सिविल अस्पताल अंजड़ लेकर पहुुंचे, जहां मौजूद डॉ ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना मिलने पर अंजड़ पुलिस ने मौके पर पहुंच जहां परिजनों के बयान लिए हैं, वहीं पानी की मोटर भी अपने कब्जे ली है। पुलिस द्वारा मामले की पड़ताल की जा रही है।
