बड़वानी – शासकीय उत्कृष्ट स्कूल पाटी में राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान के एनएसक्यूएफ कार्यक्रम के तहत व्यवसायिक शिक्षा में आईटी ट्रेड विषय में कक्षा 9वीं के छात्र-छात्राओं को शनिवार को लोक सेवा और आशा संस्था का भ्रमण कराया गया। जिससे वे कौशल विकास के हर विधा को जान एवं समझ सके। इस दौरान 40 विद्यार्थियों को वहां की बारीकियां समझाई गई। आईटी ट्रेड प्रभारी आयशा खान के नेतृत्व में दल ने लोक भ्रमण किया। जहां आवेदनों को कम्प्यूटर में फीड करना एवं आवेदक द्वारा चाही गई जानकारी किस तरह से ऑनलाईन निकाली जाती है, उसकी प्रक्रिया भी समझाइश गई। इस दौरान केंद्र के मैनेजर बादल यादव द्वारा विद्यार्थियों को आय निवास, जाति प्रमाण पत्र, खसरा खतोनी की नकलें सहित उपलब्ध सेवाओं के संचालन की प्रक्रिया से अवगत कराया। छात्रों के सवालों के जवाब भी कम्प्यूटर पर दिखा दिखाकर दिया गया। दूसरी ओर आशा संस्था के मुकेश पाटीदार ने विद्यार्थियों को एग्रीकल्चर की बारीकियों से अवगत कराया। इस दौरान अतिथि शिक्षक यशराज सोनी, शिक्षिका मेघा सोनी सहित बड़ी संख्या में छात्र-छात्राए मौजूद थे।
