बड़वानी – जिले के ग्राम सुराणा में 22 फरवरी से 28 फरवरी तक 7 दिवसीय नर्मदा पुराण कथा का आयोजन किया जाएगा। ग्राम के प्राथमिक विद्यालय के समीप ग्रामीणों द्वारा किए जा रहे इस आयोजन के प्रथम दिन सोमवार को भव्य कलश यात्रा निकाली जाएगी। जिसका शुभारंभ श्रीराम मंदिर परिसर से सुबह 9 बजे होगा, यात्रा प्रमुख मार्गों से होते हुए पुन: आरंभ स्थल पहुंच सम्पन्न होगी। आयोजनकर्ताओं ने बताया कि सुबह 12 बजे से 4 बजे तक प्रतिदिन व्यास गादी से पंडित उदय आनंदजी खराड़ी (महेश्वर) वालों द्वारा कथा का वाचन किया जाएगा। आयोजन को लेकर कथा स्थल पर विशाल टेंट लगाया गया है। वहीं कथा को लेकर तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। ग्रामीणों ने अधिक स अधिक संख्या में भक्तों से पहुंचकर कथा श्रवण कर धर्म लाभ लेने की अपील की है।
