बड़वानी – विगत दिनों शहर सहित अंचल में हुई बेमौसम बारिश और अतिवृष्टि से खेतों में खड़ी फसलों को भारी नुकसान पहुंचा है। मौसम की मार से बेहाल किसानों के दर्द को समझते हुए रविवार को खरगोन-बड़वानी सांसद गजेंद्रसिंह पटेल ने दोनों जिलों केकिसानों को भरोसा दिलाया है कि वे उनका नुकसान नहीं होने देंगे। केंद्र और प्रदेश सरकार किसानों की सरकार हैं, उनके हित, अधिकारों के लिए काम कर रही है। ज्ञात हो कि मावठे की बारिश ओर ओलावृष्टि से खेतों में लगभग पककर तैयार हो चुकी गेहूं, चना, मिर्च सहित प्याज फसलों को नुकसान हुुुआ है।
सांसद ने कहा कि किसानों की फसलें खराब हुई हैं, काफी नुकसान हुआ है। ऐसे में जिन किसानों का प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत बीमा है, उन्हें शतप्रतिशत फसल का क्लेम दिलाने के लिए पूरे प्रयास करूंगा। चाहे इसके लिए मुझे आर-पार की लड़ाई भी लडऩा पड़े, तो पीछे नहीं हटुंगा। उन्होंने कहा कि इसके लिए किसानों को भी जागरूक होकर अपना हक मांगने का अधिकार है। राजस्व अधिकारियों को सर्वे कर किसानों को फसल बीमा का पूरा लाभ दिलाने के निर्देश दिए।
