बड़वानी – पुलिस रेडियो ट्रेनिंग इंदौर में पदस्थ पुलिस अधीक्षक संतोष कोरी को केंद्रीय गृहमंत्री का अति उत्कृष्ट सेवा पदक दिए जाने के आदेश जारी किए गए हैं। ज्ञात हो कि पुलिस अधीक्षक श्री कोरी राज्य पुलिस सेवा के वर्ष 1995 बैच के अधिकारी है। उनके द्वारा जिला बल के कई जिलों नारकोटिक्स जिला मंदसौर, नक्सली क्षेत्र अंबिकापुर, सरगुजा छत्तीसगढ़, दस्यु प्रभावित क्षेत्र मुरैना एवं लक्ष्यदीप आईलैंड, धार, महिदपुर-उज्जैन, छिंदवाड़ा जिलों में नगर पुलिस अधीक्षक एवं अनुविभागीय अधिकारी के रूप में उत्कृष्ट सेवाएं दी हैं। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के रूप में, विसबल में उप सेनानी, जिला पन्ना, पुलिस अधीक्षक (ईओडब्ल्यू शाखा), पुलिस मुख्यालय भोपाल में सेवाएं दे चुके हैं।
कई पदस्थापनों के दौरान उन्होंने अपनी कार्य कुशलता एवं व्यवहार से आम जनता में विभाग की उत्कृष्ट छवि बनाई एवं वरिष्ठ अधिकारियों को भी प्रभावित किया। जिससे इन्हें पुलिस महानिदेशक का प्रशस्ति पत्र विथ सिल्वर डिस्क, मप्र शासन द्वारा पिस्टल/रिवाल्वर एवं सिंहस्थ ज्योति पदक प्रदान किया गया है। जो इनकी प्रतिमा को सामान्य कार्य से अलग ही दर्शाता है। ज्ञात हो कि श्री कोरी वर्ष 2019 का सराहनीय सेवाओं के लिए राष्ट्रपति का पुलिस पदक देने की घोषणा की गई हैं। उनके द्वारा जिला पुलिस बल, विसबल, ईओडब्ल्यू, अजाक शाखा आदि में कुशल नेतृत्व करते अपनी व्यवसायिक दक्षता प्रतिपादित की हैं। पुलिस रेडियो ट्रेनिंग के क्षेत्र में नवाचार आधारित प्रशिक्षण कार्य, कोविड-19 के दौरान जिला बल की उत्कृष्ट सेवाओं सहित पुलिस विभाग में पूरी सेवा अवधि के दौरान दी गई उत्कृष्ट सेवाओं के लिए भारत सरकार द्वारा संतोष कोरी को वर्ष 2020 का केंद्रीय गृहमंत्री के अति उत्कृष्ट सेवा पदक से अवार्ड किया गया हैं। उक्त अवार्ड के लिए चुने जाने पर पीआरटीएस प्रमुख निदेशक/पुलिस महानिरीक्षक जीजी पाण्डेय भापुसे द्वारा बधाई दी गई व बताया कि यह संस्था के लिए गौरव का क्षण है। श्री कोरी का व्यक्तित्व एवं कार्यशैली अन्य शासकीय सेवकों के लिए उत्साहवर्धन एवं प्रेरणा स्वरूप कार्य करेंगे।
