बड़वानी – जिले में शासन के निर्देश अनुसार 3 चरणों में चलने वाले कोविड-19 वैक्सीनेशन अभियान के दौरान वैक्सीनेशन स्थल पर उपस्थित रहकर कार्य की लगातार मॉनिटरिंग एवं समीक्षा करने कलेक्टर द्वारा नियुक्त 16 जोनल अधिकारियों को बुधवार को जिला चिकित्सालय में प्रशिक्षण दिया गया। इस दौरान जोनल अधिकारियों को विस्तार से बताया। साथ ही बताया कि इस प्रक्रिया के दौरान कोई परेशानी आती है, तो उसका निवारण किस तरह किया जाएगा।
इन अधिकारियों को किया प्रशिक्षित
प्रशिक्षण के दौरान महिला एवं बाल विकास विभाग के परियोजना अधिकारी पाटी, बड़वानी, राजपुर, ठीकरी, सेंधवा, वरला, पानसेमल, खंड शिक्षा अधिकारी बड़वानी, राजपुर, ठीकरी, सेंधवा, निवाली, पानसेमल, बीआरसी राजपुर, डीपीसी बड़वानी, महिला एवं बाल विकास विभाग के सहायक संचालक बड़वानी को प्रशिक्षित किया गया है।