बड़वानी – शहर की कुशवाह युवा रक्तदान समिति के सदस्य निरंतर रक्तदान कर अपने सेवा मिशन को आगे बढ़ा रहे हैं। इसी क्रम में समिति के संतोष वर्मा ने अपना दुर्लभ रक्त ग्रुप ए नेगेटिव का पहली बार दान कर एक बुजूर्ग की जान बचाने में अपना सहयोग दिया है। समिति अध्यक्ष नवीन कुशवाह ने बताया कि जैसे ही समिति को ज्ञात हुआ कि जिला चिकित्सालय में भर्ती एक बुजूर्ग को ए नेगेटिव रक्त की आवश्यकता है। वैसे ही संतोष वर्मा ने जिला चिकित्सालय पहुंच रक्तदान किया है। जिससे मात्र 4 ग्राम रक्त के कारण अत्यंत गंभीर अवस्था में भर्ती बुजूर्ग के प्राणों की रक्षा की जा सकी है।
