बड़वानी – एसपी निमिष अग्रवाल के मार्गदर्शन में एएसपी आरडी प्रजापति के सहयोग से जिले में सम्मान कार्यक्रम चलाया जा रहा है। जिसके तहत महिलाओं के विरूद्ध अपराधों की रोकथाम के लिए शासकीय कन्या महाविद्यालय में महिला सम्मान जागरूकता अभियान पर एक पीपीटी दिखाने का आयोजन हुआ। जिसमें महिलाओं के साथ होने वाले अत्याचारों की जानकारी छात्राओं को दी गई। महाविद्यालय प्राचार्य डॉ पुरुषोत्तम गौतम ने कहा कि मुख्यमंत्री द्वारा महिला सम्मान कार्यक्रम हमारी बेटियों को सुरक्षा के लिए जागरूक करेगा एवं जिले के एसपी द्वारा निर्देशित कार्यक्रम पूरे जिले के महाविद्यालयों में चलाया जाएगा।
स्वामी विवेकानंद प्रकोष्ठ प्रभारी डॉ कविता भदौरिया ने छात्राओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि अत्याचारों को सहन नहीं करना है उनका डटकर मुकाबला करना चाहिए। रासेयो प्रभारी डॉ स्नेहलता मुझाल्दा ने भी महिला अपराध के बारे में बताते हुए आत्म निर्भर बनने के लिए प्रेरित किया तथा छात्राओं को शपथ दिलाई। कार्यक्रम का संचालन प्रो अंकिता भावसार एवं आभार डॉ सायना खान ने व्यक्त किया। इस अवसर पर महाविद्यालय के वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ वंदना भारती, डॉ मनोज वानखेड़े, डॉ विक्रमसिंह चौहान, डॉ कुंवरसिंह चौहान,डॉ महेश कुमार निंगवाल डॉ दिनेश सोलंकी, डॉ सुनीता भायल, प्रो प्रियंका शाह, प्रो कामना भायल, प्रो रविन्द्र गंगराड़े, अरशद खान एवं छात्राएं उपस्थित थे।
