बड़वानी – खंडवा के ग्राम जामनिया में 2 दिन पूर्व हुई एक बालिका के साथ दुष्कर्म कर हत्या की घटना की राजपुर के संत श्री सिंगाजी गवली समाज ने घौर निंदा की है। घटना के विरोध में समाजजनों ने बुधवार को राजपुर स्थित समाज की धर्मशाला से रैली के रूप में एसडीएम कार्यालय पहुंच सीएम शिवराजसिंह चौहान के नाम नायब तहसीलदार को एक ज्ञापन सौंपा। इसके बाद बालिका को श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान बड़ी संख्या में महिला, पुरूषों सहित बच्चें भी शामिल थे। ज्ञापन में बताया गया कि प्रदेश में बेटियों और महिलाओं की सुरक्षा के कड़े कानून व्यवस्था के बाद भी दुष्कर्म व हत्या की वारदातें रूकने का नाम नहीं ले रही हैं।
समाजजनों ने ज्ञापन में सीएम श्री चौहान से समाज व पीड़ीत परिवार के पक्ष में प्रमुख 3 रखते हुए कहा कि मासूम बालिका के मामले की सुनवाई फास्ट ट्रैक कोर्ट में हो, साथ ही दरिंदगी करने वाले आरोपी को फांसी की सजा जल्द से जल्द दी जाए। वहीं पीड़ीत परिवार को प्रदेश सरकार द्वारा एक करोड़ रूपए की सहायता राशि व परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने की शीघ्र घोषणा की जाए। ज्ञापन सौंपने के दौरान बड़ी संख्या में समाजजन व अन्य लोग मौजूद थे।
