बड़वानी – जिले में रविवार देर शाम 5 लोगों की रिपोर्ट कोरोना वायरस पॉजिटिव आई है। जिससे अब पॉजिटिव लोगों की संख्या 2803 हो गई है। इनमें से 2695 लोग उपचार के बाद अपने घरों को चले गए हैं। वहीं 81 लोगों का उपचार बड़वानी, सेंधवा एवं इंदौर के अस्पताल में चल रहा है तथा 27 लोगों की मृत्यु हो चुकी है। सीएमएचओ डॉ अनीता सिंगारे ने बताया कि रविवार को बुदी के 60 वर्षीय पुरूष, सेंधवा के 45 वर्षीय पुरूष, 62 वर्षीय पुरूष, 12 वर्षीय बालिका, 34 वर्षीय महिला की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। डॉ सिंगारे ने कहा कि जिले के 7 कोरोना वायरस पॉजिटिव को उपचार के बाद सोमवार को आईसोलेेशन वार्ड से छुट्टी मिल गई है। वहीं जिले से भेजे गए सेम्पल में से 296 लोगों की रिपोर्ट और निगेटिव आई है।
