बड़वानी – स्वामी विवेकानंद जी के जन्मदिवस युवा दिवस पर मंगलवार को ऑनलाईन सूर्य नमस्कार कार्यक्रम सुबह 9 से 9.45 बजे तक आयोजित किया जाएगा। कोविड-19 महामारी के कारण इसमें सहभागिता करने वाले विद्यार्थी, शिक्षक, जन सामान्य तथा गणमान्य नागरिक अपने-अपने घरों में ऑनलाईन रेडियो प्रसारण के माध्यम से सूर्य नमस्कार करेंगे। मुख्यमंत्री का सम्बोधन रेडियो के माध्यम से प्रसारित कया जाएगा। यह कार्यक्रम पूर्व वर्षों की तरह पूरे प्रदेश में रेडियो के माध्यम से एक संकेत पर सम्पन्न होगा।
सूर्य नमस्कार एवं प्राणायाम का विवरण कक्षा 6ठी की सहायक वाचन में भी दिया गया है। विद्यार्थियों द्वारा इसका उपयोग किया जा सकता है। सूर्य नमस्कार कार्यक्रम में किसी भी संस्था या छात्र, छात्राओं का हिस्सा लेना पूर्णत: स्वैच्छिक होगा। महामारी के कारण इस वर्ष शालाओं में सामूहिक सूर्य नमस्कार कार्यक्रम नहीं होंगे।
