बड़वानी – मध्यप्रदेश लघु वेतन कर्मचारी संघ जिला शाखा द्वारा 10 जनवरी को महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। पुराना मलेरिया कार्यालय के समीप पेंशन भवन में सुबह 11 बजे शुरू हुई इस बैठक में विभिन्न समस्याओं पर चर्चा कर विचार-विमर्श किया गया। संघ के जिलाध्यक्ष राजेशकुमार शकतपुरिया के नेतृत्व में हुई बैठक में जिले के कर्मचारियों ने संघ को आवेदन देते हुए बताया कि हमारी सबसे बड़ी समस्या वेतन की है। वहीं दैनिक वेतन भोगी अंशकालीन कर्मचारियों स्थाई कर्मियों को पिछले 2-3 माह से वेतन नहीं दिया गया है। जिससे उनके समक्ष कई तरह की समस्याएं उत्पन्न हो गई हैं। बैठक के दौरान अशोक दोशी, केएस मकवाना, हेमंत शुक्ला, रवि यादव, मनोज गुप्ता, विजय जैन, बालाराम चौहान, नाना वर्मा, गोकुल यादव, गोपाल मंडलोई, प्रमोद यादव, राजेंद्र कुमावत, गोपाल बुंदेला, दुर्गा सोनी सहित विभिन्न संगठनों के अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद थे।
