बड़वानी – जिला चिकित्सालय में कार्यरत शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ जेपी नागौर एवं श्रीमती प्रज्ञा नागौर ने अपने पुत्र मास्टर अजीतेष नागौर का 8वां जन्मदिन, जिला चिकित्सालय के एनआरसी केंद्र के कुपोषित बच्चों के बीच मनाया। साथ ही उन्हें उपहार देकर अनुकरणीय उदाहरण भी पेश किया है। इस दौरान नागौर दम्पति ने कुपोषित बच्चों के लिए केंद्र में स्थापित खिलौना बैंक में, खिलौने भी भेंट किए। साथ ही भर्ती कम वजन के बच्चों, उनकी माताओं एवं कार्यरत कर्मियों को स्वल्पाहार भी कराया। उन्होंने आमजनों को संदेश दिया कि वे भी अपने बच्चों के जन्मदिन, शादी की सालगिरह या अन्य मांगलिक कार्यों के दौरान एनआरसी केंद्र को खिलौने दान कर अपना सामाजिक दायित्व निभा सकते हैं।
