बड़वानी – नगर पालिका द्वारा 25 दिसम्बर सुबह 7 बजे से कारंजा चौक से स्वच्छता प्रेरक दौड़ का आयोजन किया गया है। कलेक्टर के नेतृत्व में आयोजित इस दौड़ में कोई भी युवा, रहवासी, शासकीय कर्मी, नगरपालिका के कर्मी स्वयं की इच्छानुसार हिस्सा ले सकते हैं। नपा सीएमओ कुशलसिंह डोडवे ने बताया कि कारंजा चौराहे से प्रारंभ होकर यह दौड़ महात्मा गांधी मार्ग, रणजीत चौक, झंडा चौक, महालक्ष्मी गेस्ट हाउस, पुराना कलेक्टोरेट, रणजती क्लब होते हुए पुन: कारंजा पहुंच समाप्त होगी।
