बड़वानी – राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम अंतर्गत गुरूवार को जिला चिकित्सालय में लगाए गए शिविर के दौरान भोपाल के प्रायवेट लाहोटी अस्पताल एंड रिसर्च सेंटर के चिकित्सकों ने 7 बच्चों का चयन किया है। अब इन बच्चों का शासकीय योजना के तहत नि:शुल्क ऑपरेशन लाहोटी अस्पताल में किया जएगा। स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक ने इस शिविर में 11 बच्चों की जांच विशेषज्ञों द्वारा की गई। जिसमें से 7 बच्चों की सर्जरी अब भोपाल में डॉ कपील लाहोटी द्वारा की जाएगी। वहीं 4 बच्चों का वजन जब बढ़ जाएगा, तब उन्हें भी भोपाल भेजकर उनकी भी नि:शुल्क सर्जरी कराई जाएगी। शिविर में डॉ मानिका गुप्ता, डॉ सादिक तिगाले, डॉ मनोज नागर, डॉ जावेद मंसूरी, लाहोटी अस्पताल के पीआरओ चंचल ठाकुर, जिला चिकित्सालय के डीईएमआई राधेश्याम जमरे उपस्थित थे।
