बड़वानी – मध्यप्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार शुक्रवार को जिले के भी रिटर्निंग एवं सहायक रिटर्निंग अधिकारी एवं नियुक्त मास्टर टै्रनर्स ने भी वीडियो कान्फे्रंसिंग के माध्यम से प्रशिक्षण लिया। उप जिला निर्वाचन अधिकारी वीरसिंह चौहान ने बताया कि एनआईसी के माध्यम से उक्त प्रशिक्षण आयोजित किया गया था। प्रशिक्षण के दौरान स्थानीय निर्वाचन भोपाल के पदाधिकारियों ने प्रतिभागियों को निर्वाचन की सूचना के प्रकाशन के पूर्व आवश्यक सामग्री व्यवस्था एवं कर्मियों के होने वाले प्रशिक्षण के बारे में विस्तार से बताया। इस दौरान प्रतिभागियों के प्रश्नों-जिज्ञासाओं का समाधान भी विशेषज्ञों द्वारा किया गया।
