बड़वानी – जिले भर में प्रति रविवार को लगने वाला लॉकडाउन शासन के निर्देश बाद खत्म हो गया है। अब प्रत्येक रविवार को हाट-बाजार सहित अन्य दुकानें भी पूर्व की तरह ही संचालित की जा सकेंगी। हालांकि इस रविवार को लोगों एवं दुकानदारों में बाजार खुलने को लेकर तरह-तरह की बातें की जा रही थी। जिसके कारण हाट बाजार में दोपहर तक सभी दुकानें नहीं लग पाई थी तथा बाजार में लोगों की भीड़ भी कम ही थी। दोपहर बाद जब दुकानदारों द्वारा अपनी-अपनी दुकानें लगना शुरू की गई, तो हाट बाजार में खरीदारी के लिए लोगों की चहल-पहल दिखने लगी।
रविवार को हाट बाजार सहित किराना, दूध डेयरी, नाश्ते की होटल, गैराज, कपड़ा दुकानों सहित अन्य दुकानें भी खुली रही। वहीं दूसरी ओर कोरोना संक्रमितों का लगातार बढ़ रहा आंकड़ा लोगों के मन में चिंता का विषय बना हुआ है। लॉक डाउन समाप्त होने के बाद रविवार को बाजार खुलने से कई जमा पहुंचे थे। जहां लोगों द्वारा न तो सोशल डिस्टेंस मेंटेन किया गया न ही चेहरों पर मास्क लगाए गए थे। जिसके कारण कही जाने-अनजाने में यह लोग कोरोना संक्रमण को और अधिक न बढ़ा दे। निश्चित ही यह एक चिंता का विषय बना हुआ है।
