बड़वानी 10 दिसम्बर 2021/ क्षेत्रीय सांसद श्री गजेंद्र सिंह पटेल ने दिल्ली में देश के सच्चे वीर सपूत जनरल विपिन रावत जी व श्रीमती मधुलिका रावत जी को नम आंखों से विदाई देकर पुष्पांजलि अर्पित की। सांसद गजेंद्र सिंह पटेल कहा कि जनरल बिपिन रावत ने ग्यारहवीं गोरखा राइफल की पांचवी बटालियन से 1978 में अपने करियर की शुरुआत की थी, जनवरी 1979 में सेना में मिजोरम में प्रथम नियुक्ति पाई। नेफा इलाके में तैनाती के दौरान उन्होंने बटालियन की अगुवाई की, कांगो में संयुक्त राष्ट्र की पीसकीपिंग फोर्स की भी अगुवाई की, 01 सितंबर 2016 को सेना के उप-प्रमुख का पद संभाला, 31 दिसंबर 2016 से 31 दिसंबर 2019 तक सेना प्रमुख का पद पर सेवाएं दी और 1 जनवरी 2020 रक्षा प्रमुख पद ग्रहण किया था। परन्तु 8 दिसंबर को देश, साल के सबसे बड़े दुर्भाग्यपूर्ण घटना का गवाह बना है. तमिलनाडु के कुन्नूर में सेना के हेलकिॉप्टर क्रैश में चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ बिपिन रावत और उनके साथियों का निधन हुआ, ईश्वर उन्हें अपने चरण में स्थान दे।
