बड़वानी 11 दिसम्बर 2021/ कलेक्टर श्री शिवराजसिंह वर्मा ने शनिवार को आशाग्राम की पहाड़ी पर पहुंचकर चल रहे सौन्दर्यीकरण कार्य का शुभारंभ ‘‘ विद्या ‘‘ का पौधा लगाकर किया । इस दौरान उन्होने शीर्ष पर बनने वाले विशाल स्टेज के निर्माण कार्य का भी निरीक्षण कर संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये । इस दौरान एसडीएम बड़वानी श्री घनश्याम धनगर, केबिनेट मंत्री श्री प्रेमसिंह पटेल के प्रतिनिधि श्री कृष्णा गोले, नगर पालिका सीएमओं श्री कुशलसिंह डोडवे एवं मुख्यमंत्री के अंकुर अभियान के स्वयं सेवक भी उपस्थित थे । साथ ही इन लोगो ने भी विद्या के पौधे का रोपण किया ।
सम्पूर्ण पहाड़ी पर लगेंगे बोर्ड एवं केमरे
कलेक्टर श्री शिवराजसिंह वर्मा ने पहाड़ी के शीर्ष पर स्थापित हनुमान एवं आदियोगी की विशाल प्रतिमा एवं सनराईज-सनसेड हट में जगह-जगह चित्रकारी एवं नाम कुरेदने वालों को पकड़ने के लिये जहाॅ सीसी टीवी केमरे अदृष्य तरीके से लगवाने के निर्देश दिये। वहीं आने वाले पर्यटको को सम्पूर्ण पहाड़ी पर विभिन्न जगह बनी हुई कला-कृतियों, बगीचो सहित अन्य व्यवस्थाओं की जानकारी देने वाले बोर्ड भी लगवाने के निर्देश दिये । जिससे बाहर से आने वाले पर्यटक सुविधाजनक ढंग से सम्पूर्ण पहाड़ी का निरीक्षण एवं उपलब्ध सुविधाओं का उपयोग कर सके ।
