बड़वानी – कोरोना संक्रमण की रोकथाम को लेकर कलेक्टर शिवराजसिंह वर्मा द्वारा कार्यालयों सहित समस्त सार्वजनिक स्थानों पर सोशल डिस्टेंस एवं मास्क लगाने के आदेश दिए गए हैं। जिसके तारतम्य में गुरूवार को अपर कलेक्टर श्रीमती रेखा राठौर ने संयुक्त कलेक्टोरेट कार्यालय भवन में संचालित प्रत्येक कार्यालय का निरीक्षण किया। इस दौरान मास्क नहीं लगाकर आए 18 कर्मियों से 13 सौ रूपए का जुर्माना वसूल कर उन्हें मास्क भी दिए गए। साथ ही हिदायत दी कि अब आगे से फिर लापरवाही प्रदर्शित की गई, तो जुर्माना की राशि बढ़ाकर वसूल की जाएगी। कलेक्टोरेट कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार निरीक्षण के दौरान मास्क नहीं लगाने वाले चतुर्थ श्रेणी कर्मियों से 50 एवं तृतीय वर्ग कर्मचारी एवं अधिकारी से 100 रूपए की जुर्माना राशि ली गई है।
