भोपाल: मध्य प्रदेश सरकार 3,600 श्रद्घालुओं को उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में चल रहे कुंभ मेले में स्नान करने का अवसर देने जा रही है. इसके लिए राज्य के चार स्थानों से अलग-अलग विशेष ट्रेन रवाना होंगी. यात्रा का सारा खर्च राज्य सरकार वहन करेगी. आधिकारिक तौर पर गुरुवार देर रात जारी एक बयान में बताया गया कि, राज्य से तीन विशेष ट्रेन रवाना होंगी जिनमें सवार होकर 3,600 श्रद्घालु प्रयागराज जाऐंगे. तय कार्यक्रम के अनुसार, 12 फरवरी से प्रयागराज कुंभ मेले के लिए मुख्यमंत्री तीर्थ-दर्शन योजना के अंतर्गत विशेष ट्रेन रवाना होगी. कुंभ 2019 : संगम किनारे बसे भगवान भोलेनाथ, जानें 300 साल पुराने मंदिर का महत्व बयान के मुताबिक, हबीबगंज रेल्वे स्टेशन से 12 फरवरी को यात्रा की शुरुआत होगी. बुरहानपुर से 14 फरवरी, शिवपुरी से 22 फरवरी और परासिया से 24 फरवरी को कुंभ मेले के लिए विशेष ट्रेन रवाना होंगी. इनमें भोपाल, विदिशा, सागर, दमोह, बुरहानपुर, खण्डवा, हरदा, जबलपुर, परासिया, शिवपुरी, अशोकनगर, गुना, इटारसी, कटनी, नरसिंहपुर के तीर्थ-यात्री शामिल होंगे. प्रत्येक ट्रेन में तीर्थ-यात्रियों की देख-रेख के लिए दस-दस सुरक्षाकर्मी साथ रहेंगे. यात्रा पांच दिन की होगी.
