बड़वानी – बड़वानी जिले के सेंधवा में शाम 5:00 बजे के लगभग एक युवक अचानक बैंक में घुसा और तत्काल उसने बैंक का शटर अंदर से बंद कर दिया जिसके बाद उसने उसके पास के में से बंदूक निकाल कर बैंक कर्मचारियों को धमकाना शुरू कर दिया और उनसे बैंक में रखे रुपया को एक प्लास्टिक के कैरी बैग में डालने की बात कहने लगा क्योंकि घटना के समय तक केश बंद हो चुका था जिसका फायदा उठाते हुए बैंक कर्मचारियों ने सूझबूझ दिखाई और बैंक लूटने आए युवक को इस बात से आश्वस्त कराया कि बैंक में केश मौजूद नहीं है लाकर में रखा हुआ है और कैशियर वहां से जा चुका है युवक के द्वारा कैश काउंटर मैं पैसा नहीं मिलने के बाद बैंक कर्मचारियों की बात को सही मानते हुए सभी बैंक कर्मचारियों को बाथरूम में बंद कर युवक वहां से फरार हो गया जिसके बाद बैंक कर्मियों की सूचना पर पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और आरोपी युवक की सरगर्मी से तलाश शुरू कर दी फिलहाल युवक पुलिस गिरफ्त से फरार है और घटना की पूरी वीडियो सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है घटना सेंधवा शहर के पंजाब नेशनल बैंक में हुई ।