नई दिल्ली: पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान के बाद अब उनके नेतृत्व वाली राजनीतिक पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) ने ट्विटर के जरिए पीएम नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है. पीटीआई ने भारत के साथ अपने ‘नए पाकिस्तान’ की तुलना की है. पार्टी के ट्विटर हैंडल से इमरान खान और नरेंद्र मोदी की तस्वीर शेयर की गई है जिसमें इमरान के पाकिस्तान को ‘नया पाकिस्तान’ बताया गया है. इसके साथ ही ट्वीट को नाम दिया गया है- ‘दो देश, दो नेता, दो दिन, दो खबर.’ दरअसल, इस ट्वीट में इमरान की छवि एक धर्मनिरपेक्ष नेता के रूप में पेश करते हुए खबर की हेडिंग दी गई है जिसमें बताया गया है कि पेशावर के पंज तीरथ धर्मिक स्थल को पाकिस्तान ने राष्ट्रीय धरोहर घोषित किया है. वहीं, दूसरी तरफ भारत के पीएम मोदी की तस्वीर के साथ भी एक खबर दी गई है. खबर यह है कि भारत में गाय की चोरी के आरोप में एक मुस्लिम शख्स की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई.
