बड़वानी – भारत स्काउट एवं गाइड के तत्वावधान में सोमवार को उत्कृष्ट विद्यालय में लॉर्ड बेडेन के जन्मदिन को विचार चिंतन दिवस के रूप में मनाया गया। जिसमें राज्यसभा सांसद डॉ सुमेरसिंह सोलंकी ने भी अपने विचार व्यक्त किए। इस दौरान राज्यसभा सांसद तथा स्काउट गाइड के जिला मुख्य आयुक्त अशोक कुमार दोशी, सहायक आयुक्त आदिवासी निलेशसिंह रघुवंशी को स्काउटिंग स्कार्फ पहनाकर स्वागत किया गया। कार्यक्रम में शिक्षकों एवं विद्यार्थियों ने भी सहभागिता की।
चिंतन शिविर में राज्यसभा सांसद डॉ सोलंकी ने अपने अनुभाव सुनाते हुए कहा कि स्काउट के माध्यम से हम देश के एक जिम्मेदार, सत्यनिष्ट नागरिक बनकर देश की सेवा कर सकते हैं। यदि हमें जीवन में आगे बढऩा है, तो सहनशीलता, सदभाव, सहयोग के गुणों को अपनाना होगा और यह कार्य स्काउट गाइड के माध्यम से अच्छी तरह से किया जा सकता है। स्काउट गाइड के जिला मुख्य आयुक्त एवं सहायक आयुक्त ने भी विद्यार्थियों को अनुशासन का महत्व बताया। इस दौरान उपस्थितों को स्काउट गाइड की शपथ भी दिलाई गई। स्काउट गाइड के संगठन आयुक्त गणेश श्रीवास्तव को राज्य से प्राप्त प्रशस्ति पत्र भी भेंट किया गया। अंत में आभार प्रदर्शन संस्था प्राचार्य श्री जाधव ने किया।
