बड़वानी – जिले में भी कोरोना वैक्सीन के दूसरे डोज के टीकाकरण का शुभारंभ सोमवार से किया गया। इस दौरान जिले के 4 केंद्रों पर 278 लोगों को टीका लगाया गया। इसके लिए 355 लोगों को एसएमएस के माध्यम से सूचना भेजी गई थी। सीएमएचओ डॉ अनिता सिंगारे ने बताया कि पहले दिन जिला चिकित्सालय में 132, सिविल अस्पताल सेंधवा में 58, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पानसेमल में 39 एवं स्वास्थ्य केंद्र तलवाड़ा बुजुर्ग में 49 लोगों को वैक्सीन का दूसरा डोज दिया गया।
