बड़वानी – शहर के एसबीएन पीजी कॉलेज में एनसीसी का कॉमन वार्षिक प्रशिक्षण कैम्प 23 से 27 फरवरी तक होगा। एनसीसी ऑफिसर लेफ्टि डॉ एमएस मोरे ने बताया कि सत्र 2020-21 की बी एवं सी सर्टिफिकेट परीक्षा इसी कैम्प में होगी। कैम्प के लिए 36, मप्र बटालियन एनसीसी, खंडवा से सुबेदार सुरविंदरसिंह एवं पीआई स्टॉफ सर्टिफिकेट परीक्षा का कार्य संचालित करेंगे। संस्था प्राचार्य डॉ एनएल गुप्ता ने बताया कि इस वर्ष कोविड-19 के कारण महाविद्यालय में ही परीक्षा हो रही हैं। इस कैम्प में सिनियर डिविजन (छात्र) 32 एवं सिनियर विंग (छात्रा) 20, कुल 52 कैडेट्स शामिल होंगे। परीक्षा के दौरान 0.22 रायफल फायरिंग प्रशासन फायरिंग रेंज पर किया जाएगा। एसएलआर रायफल से परेड, खोलना और जोडऩा का प्रशिक्षण दिया जाएगा एवं अन्य गतिविधियां महाविद्यालय के फुटबॉल ग्राउण्ड में होगी।
