बड़वानी – प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना में लापरवाही दर्शाने पर 31 आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को महिला एवं बाल विकास परियोजना पाटी के अधिकारी प्रकाश रंगशाही ने शोकाज नोटिस जारी किया है। श्री रंगशाही ने बताया कि महिला बाल विकास विभाग के प्रमुख योजनाओं में से एक प्रधानमंत्री मातृवंदना योजना में परियोजना स्तर पर आंगनवाड़ी केंद्रवार समीक्षा की गई। इस दौरान एवं पर्यवेक्षक से प्राप्त जानकारी के अनुसार कतिपय आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, योजना के क्रियान्वयन में लापरवाही बरत रही थी। जिस कारण सौंपे गए लक्ष्य पूर्ति में बाधा के साथ पात्र हितग्राहियों को योजनाओं का लाभ मिलने में परेशानी आ रही थी। आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को 40 प्रतिशत से कम उपलब्धि प्राप्त करने पर शोकाज नोटिस जारी किया गया है।
