बड़वानी – जिले के नागलवाड़ी थाना अंतर्गत ग्राम पानवा के ऊपरीपुरा में एक नवविवाहिता की लाश कुएं में मिली। जिसके बाद पूरे ग्राम में सनसनी फैल गई। वहीं घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मुआयना कर मामले की जांच में जुट गई है। नागलवाड़ी थाना प्रभारी अर्जुन सेमलिया ने बताया कि मृतिका रितु पति पन्नालाल बारेला रविवार को पियर से अपनी मां के साथ ससुराल आई थी। घर के सभी लोग पास ही में शादी में शामिल होने गए हुए थे। इस बीच मृतिका के ससुर खादुराम पिता माददिया घर आया व पशुओं को चारा डाला और बहू रितु को मवेशियों को पानी देने का कह कर चला गया। वापस आने पर बहू घर पर नहीं मिली। जिसके बाद उसे ढूंढने पर घर पास कुएं में उसकी लाश देखी। जिस पर पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने बताया कि रात ज्यादा होने पर अगले दिन सोमवार सुबह लाश को कुएं से निकाल कर पोस्टमार्टम कराया व शव परिजनों को सौंपा गया। मर्ग कायम कर मामले की जांच की जारही है ।
