बड़वानी – मध्यप्रदेश फुटबॉल संघ के तत्वावधान में जिला फुटबॉल संघ खरगोन द्वारा प्रथम मप्र महिला फुटबॉल प्रीमियर लीग-2021 का आयोजन खरगोन में किया जा रहा है। 12 से 26 फरवरी तक चलने वाली यह स्पर्धा लीग कम सुपर लीग फार्मेट में हो रही है, जिसमें मप्र से कुल 6 टीमों ने हिस्सा लिया है। लीग दौर में सेठ एमआर जयपुरिया स्कूल द्वारा प्रायोजित बड़वानी फुटबॉल क्लब बड़वानी ने सभी टीमों में टॉप किया है। वहीं दूसरे, तीसरे एवं चौथे स्थान पर रहते हुए छिंदवाड़ा, सरदारपुर एवं खरगोन टीमों ने सुपर लीग में जगह बनाई है।
बड़वानी एफसी ने 3-0 से छिंदवाड़ा को हराया
बड़वानी फुटबॉल टीम के कोच देवेंद्र जोशी ने बताया कि सोमवार को बड़वानी एवं छिंदवाड़ा के मध्य पहला सुपर लीग मैच खेला गया। इस मुकाबले में शानदार प्रदर्शन करते हुए बड़वानी एफसी बड़वानी ने छिंदवाड़ा टीम को 3-0 से शिकस्त दी। इस मुकाबले पल्लवी गोस्वामी ने अपनी टीम के लिए मेहनत करते हुए 2 गोल दागे, जिसके चलते उन्हें मेन ऑफ दी मैच का पुरस्कार दिया गया। श्री जोशी ने कहा कि टीम का अगला मैच 24 फरवरी को खरगोन टीम से दोपहर 3 बजे खेला जाएगा। वहीं सुपर लीग का विजेता क्लब अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ नई दिल्ली द्वारा आयोजित इंडियन वुमंस लीग 2021 के क्वालीफाईंग दौर में मप्र का प्रतिनिधित्व करेगा। टीम के उत्कृष्ट खेल प्रदर्शन पर प्रायोजक सेठ एमआर जयपुरिया स्कूल संचालक मंडल ने बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की।